बीमा कंपनी अधिकारी बनकर की 20 लाख की ठगी,2 गिरफ्तार…
Fraud of 20 lakh rupees by posing as an insurance company officer, 2 arrested…

बस्तर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले ठग गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बस्तर में एक रिटायर्ट बैंक मैनेजर के साथ 20 लाख की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और ठगों को उत्तर प्रदेश से दर दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्यों ने खुद को एक फर्जी बीमा कंपनी IRDR का अधिकारी बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर आनंदराव देशमुख को झांसे में लिया. उन्होंने बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान दिलाने का लालच देकर अलग-अलग खातों में 20 लाख रुपये मंगवा लिए. कुछ समय बाद जब आनंदराव देशमुख को ठगी का अंदेशा हुआ तो उसने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई.
वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने नोएडा में 3 दिन तक कैंप कर आरोपियों की तलाश की. पुलिस ने आखिर में ठग लवकुश और ठग राहुल कुमार को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, ATM कार्ड्स और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.