छत्तीसगढ़
भाटापारा मुख्य नहर के कार्यों के लिए 3.16 करोड़ रूपये स्वीकृत
Rs 3.16 crore approved for Bhatapara main canal works

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड तिल्दा की भाटापारा मुख्य नहर में आर.डी. 24 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में आर.सी., एच.आर., एस्केप गेट और नहर में गेट लगाने के लिए 3 करोड़ 16 लाख 92 हजार रूपये की राशि प्रशासकीय स्वीकृत दी गई है। मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को कार्य कराने पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।