छत्तीसगढ़

मेकाहारा में हॉस्पिटल के गार्ड ने की चोरी

Hospital guard committed theft in Mekahara

रायपुर। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI) में नाइट ड्यूटी में तैनात गार्ड ने चोरी की है। उसने सो रही महिला के ब्लाउज में हाथ डालकर पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया। मामला बुधवार रात करीब 12 बजे का है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें गार्ड ICU के सामने बने कॉरिडोर के सामने सोई हुई महिला का पर्स और मोबाइल निकालते हुए नजर आ रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अनिल सोनकर ने बताया कि, पूरे मामले में सिक्योरिटी एजेंसी कॉल मी सर्विस को नोटिस जारी किया गया है। मौदहापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और गार्ड के बैकग्राउंड पर इन्क्वायरी की जा रही है। वहीं, रिकवरी अमाउंट का अभी डिटेल नहीं आ पाया। महिला से भी चोरी हुए अमाउंट की जानकारी ली जा रही है। अगर आरोपी के पास से रिकवरी नहीं होती, तो कॉल मी सर्विस की ओर से महिला को भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button