क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
Fraudsters arrested for posing as crime branch officers

भिलाई: भिलाई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 24 हजार रुपये वसूल करने के मामले में सुपेला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी 41 वर्षीय भूपेंद्र सोनी सहित उसके दो साथी 25 वर्षीय वेदांत चौरसिया व 28 वर्षीय शोहेब खान उर्फ अमन को गिरफ्तार किया है। आरोपी भूपेंद्र के विरुद्ध थाना चौकी स्मृतिनगर (थाना सुपेला) में 5 और जामुल थाने में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है।
पुलिस ने आरोपियों से दो मोटर साइकिल, तीन मोबाइल व तीन हजार रुपये नकद जब्त किया गया है। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। साथ ही पुलिस आरोपियों अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।प्रकरण के मुताबिक नेहरू नगर ईस्ट सुपेला निवासी प्रार्थी 38 वर्षीय दुर्गा प्रसाद नायक ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके मुताबिक 27 जून को वेदांत चौरसिया नामक युवक ने फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच भिलाई से होना बताया। आरोपी ने प्रार्थी को बताया कि उसका एक साथी किशोर कुमार उर्फ राकी एमबीबीएस पकड़ाया है। जिसके द्वारा केस में प्रार्थी के मोबाइल का नाम लिया जा रहा है।
फोन करने वाले आरोपी ने यह जानकारी देकर प्रार्थी को इमली तालाब के पास बुलाया। प्रार्थी इमली तालाब गया, जहां एक व्यक्ति बाइक से आया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर प्रार्थी को थप्पड़ मारा, जिससे प्रार्थी डर गया। तब उसके सहयोगी राकी, अमन ने केस रफा-दफा करने के लिए 24,000 रुपये की मांग कर वसूली की।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों भूपेंद्र सोनी व वेदांत के संबंध में पतासाजी के दौरान प्रार्थी को चौकी स्मृति नगर में लगे गुंडा बदमाश फ्लेक्स को दिखाने पर भूपेंद्र की पहचान की। पुलिस टीम ने बजरंग पारा सुपेला स्थित निवास में दबिश देकर आरोपी भूपेंद्र सोनी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी ने साथी वेदांत, शोहेब खान उर्फ अमन और किशोर कुमार उर्फ राकी के साथ मिलकर दुर्गा प्रसाद नायक, लेखापाल अधिकारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर प्रार्थी से रकम वसूली।