छत्तीसगढ़
मोहर्रम पर शेर बनकर मंदिर की छत पर युवकों ने किया डांस, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
On the occasion of Muharram, youths dressed as lions danced on the roof of the temple, Hindu organizations expressed anger

बिलासपुर: मोहर्रम पर निकले जुलूस के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।