छत्तीसगढ़
पुरी दर्शन करने गए शख्स की डूबने से मौत
A person who went to Puri for darshan died due to drowning

भिलाई: रुआबांधा भिलाई के एक युवक की पुरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना 27 जुलाई की है जब युवक मंदिर दर्शन के बाद पुरी बीच पर नहाने पहुंचा। इस दौरान तेज लहरों ने उसे अंदर खींच लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद तट रक्षक टीम की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। सोमवार को रिसाली के मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के रिसाली नगर निगम रूआबांधा वार्ड क्रमांक -3 का निवासी मुकेश गुप्ता (26) ओडिश के पुरी भगवान जगन्नाथ दर्शन के लिए गया था। 27 जुलाई को मुकेश गुप्ता अपने साथियों के साथ पुरी पहुंचा। भगवान के दर्शनों के बाद वह बीच पर समुद्र में नहाने पहुंचा।