मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने बताई शो छोड़ने की वजह!

This actress told the reason for leaving the show!

मुंबई । टीवी के सबसे लंबे चलने वाले कॉमेडी शोज़ में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन बीते कुछ सालों में शो के कई पुराने और पसंदीदा किरदार एक-एक कर अलविदा कह चुके हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा जिस किरदार को लेकर होती रही है, वो हैं ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी (Disha Vakani)। अब रोशन भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने दिशा के शो छोड़ने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे हैं। हालांकि अब तक कोई कन्फर्म अपडेट सामने नहीं आया है कि दिशा शो में लौटेंगी या नहीं। इस बीच शो की एक और चर्चित अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (जो मिसेज रोशन का किरदार निभा चुकी हैं) ने एक इंटरव्यू में दिशा के शो छोड़ने की असली वजह पर खुलकर बात की है।
मिसेज रोशन ने किया खुलासा

जेनिफर मिस्त्री ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि दिशा वकानी ने शो में दोबारा वापसी नहीं की, क्योंकि जब वह गईं तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जेनिफर ने यहां तक कहा कि दिशा को वापस लाने के लिए मेकर्स ने कई बार रिक्वेस्ट की, लेकिन दिशा ने मना कर दिया। जेनिफर के अनुसार, ‘मैं अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शो में वापसी की गुजारिश कर रही थी, लेकिन प्रोड्यूसर मेरे अनुरोध को नजरअंदाज कर रहे थे। वहीं दिशा वकानी के लिए वो हाथ-पैर जोड़ रहे थे।’
Disha Vakani के साथ किया गलत व्यवहार

जेनिफर ने ये भी आरोप लगाया कि शो छोड़ने के बाद उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। न सिर्फ उन्हें बिना कारण शो से निकाला गया, बल्कि उनके ऊपर केस भी कर दिया गया। इसके बाद उनके भाई का निधन हो गया और वह समय उनके लिए मानसिक रूप से बहुत कठिन था। जेनिफर ने कहा कि शो के मेकर्स ने उनके पैसे भी नहीं दिए, जिससे उनका दुख और बढ़ गया।

बता दें कि TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी पर जेनिफर पहले भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शो में काम करने के दौरान का माहौल काफी टॉक्सिक था और कई कलाकार इसी वजह से शो छोड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button