छत्तीसगढ़

रायपुर और बिलासपुर में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे

Medical and nursing colleges will open in Raipur and Bilaspur

रायपुर: प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर में 200 बिस्तर के मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। साथ ही बस्तर ओलिंपिक को इस वर्ष से खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के रूप में आयोजित करने की सहमति मिल गई है। यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि प्रदेश की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरूवार को केंद्रीय श्रम व रोजगार, युवा कार्य व खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने रायपुर और बिलासपुर में 220 बेड के मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Related Articles

Back to top button