छत्तीसगढ़

पीएम किसान योजना से 3 हजार किसानों के नाम कटे

Names of 3 thousand farmers removed from PM Kisan Yojana

बिलासपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में पहुंच गई। बिलासपुर जिले में इस बार 1 लाख दो हजार 353 किसानों को करीब 23 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। आधार और राशन कार्ड अपडेट के बाद पति-पत्नी को मिल रही दोहरी राशि का पर्दाफाश हुआ था, जिससे 3 हजार किसानों के नाम हटाए गए। शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 1,02,353 पात्र किसानों को करीब 23 करोड़ रुपये मिले। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी, आधार और राशन कार्ड अपडेट की प्रक्रिया अनिवार्य की गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि कई मामलों में पति-पत्नी दोनों को लाभ मिल रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है। इस आधार पर 3 हजार किसानों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button