छत्तीसगढ़

लमती फीडर जलाशय एवं नहरों के निर्माण हेतु 242 करोड़ 77 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान

Administrative approval of Rs 242 crore 77 lakh granted for construction of Lamati feeder reservoir and canals

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ की लमती फीडर जलाशय एवं संबंधित नहरों के निर्माण कार्य हेतु 242 करोड़ 77 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कार्य पूर्ण होने पर 1 हजार 840 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह स्वीकृति महानदी गोदावरी कछार के मुख्य अभियंता के प्रस्ताव एवं वित्त विभाग की सहमति उपरांत शर्तों के अधीन दी गई है जिसमे कार्य का क्रियान्वयन स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाएगा। योजना का व्यय नाबार्ड पोषित योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत बजट शीर्ष से किया जाएगा। इसी तरह कार्य की ड्रॉइंग, डिज़ाइन तथा तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारियों से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 75 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यदि कार्य में भू-अर्जन आवश्यक है, तो वह स्वीकृत राशि की सीमा में किया जाएगा। इसी तरह निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर किया जाना सुनिश्चित होगा। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी एवं अनुबंध की शर्तों के अनुसार समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। कार्य में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। समय वृद्धि केवल अपरिहार्य कारणों में सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित की जाएगी। यह परियोजना क्षेत्रीय कृषि विकास और जल संसाधन प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शासन द्वारा जनहित में उठाए गए इस निर्णय से कृषकों को सीधा लाभ पहुंचेगा तथा क्षेत्रीय सिंचाई संरचना को मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button