राज्य की शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों पर पुनः आवेदन 13 से 16 अगस्त तक
Re-application for vacant seats for admission in government ITI of the state from 13 to 16 August

रायपुर । संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ ने राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों पर पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 13 अगस्त से 16 अगस्त 2025 की रात्रि 11:59 बजे तक वेबसाइट https://cgiti.admissions.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने की सलाह दी गई है। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए निकटतम शासकीय आईटीआई या वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही समय-सीमा के भीतर आवेदक अपने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार और संस्था/व्यवसाय की प्राथमिकता क्रम में संशोधन कर सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी, जो आगामी चरण में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर संस्था/व्यवसाय की प्राथमिकता का पुनः चयन करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर वे अगले चरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे।