छत्तीसगढ़
रायपुर में 30 से 40 प्रतिशत बढ़े वायरल फिवर के मरीज
Viral fever patients increased by 30 to 40 percent in Raipur

रायपुर: राजधानी रायपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डॉ. आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल, हमर क्लीनिक और अन्य निजी क्लीनिकों में पिछले एक सप्ताह में सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में लगभग 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकांश मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं।