छत्तीसगढ़
नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
A teenager who went to take a bath in the river died by drowning

भिलाई: जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम घुघुवा जमराव एनीकट पर खारुन नदी में बुधवार की शाम 15 वर्षीय किशोर डूब गया। जानकारी लगने पर गोताखोरों ने तलाश शुरू की और देर शाम शव निकाला गया। मृतक गिरीश शरणागत रायपुर का निवासी था और अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सैर सपाटा के लिए एनिकट पर आया था। अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक रायपुर से चार दोस्त पिकनिक मनाने खारुन नदी पहुंचे थे। एनीकट के पास दोस्त नदी में उतर थे। देखते ही देखते 15 वर्षीय युवक गिरीश शरणागत और एक अन्य युवक नदी के तेज धार में बहने लगे। दोनों ही एनीकट के भंवर में फंस गए। इसे देख उन्य दो दोस्तों ने डूबते हुए किशोरों को बचाने की कोशिश की। दोनों ने एक को तो बचा लिया, लेकिन गिरीश शरणागत काे वे नहीं बचा पाए।