छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे-स्टेशन पर टिकट लेने अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

Now you will not have to stand in line to get tickets at Raipur Railway Station

रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब टिकट काउंटर पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों को राहत देने, यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने टिकटिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा से टीटीई यात्रियों को ऑन-द-गो टिकट उपलब्ध कराएंगे। यानी सफर होगा और भी तेज़, स्मार्ट और सुविधाजनक।

दरअसल, 27 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने इस डिजिटल सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी और सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि, यह पहल रेलवे की टिकटिंग प्रणाली को और पारदर्शी व आधुनिक बनाने की दिशा में अहम कदम है।

मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। स्टेशन पर तैनात टीटीई मोबाइल डिवाइस से तीन मिनट के भीतर टिकट बना देंगे। इससे अचानक सफर करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने यात्रियों से अपील की कि वे डिजिटल भुगतान को अपनाएं और रेलवे की इस नई पहल का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, “अब यात्रियों को न टिकट काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत है, न इंतजार करने की।

सीधे मोबाइल यू.टी.एस. सेवा से टिकट मिल सकेगा। इससे समय भी बचेगा और सफर और सुगम होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा देगी, बल्कि टिकटिंग व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ाएगी। इससे नकद लेन-देन में कमी आएगी और डिजिटल इंडिया के अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button