छत्तीसगढ़

कोरबा जिले की दो सिंचाई योजना के लिए 6.33 करोड़ रुपयें से अधिक राशि स्वीकृत

More than Rs 6.33 crore approved for two irrigation schemes of Korba district

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा कोरबा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 6 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। सिंचाई योजनाओं के स्वीकृत कार्यों कोरबा जिले के विकासखण्ड-करतला के अंतर्गत नवापारा जलाशय योजना के शीर्ष एवं नहर के जीर्णोधार कार्य हेतु 2 करोड़ 99 लाख 9 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत रूपांकित सिंचाई क्षेत्र 223 हेक्टेयर में 67 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति तथा 17 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 340 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित हैं। विकासखण्ड-कटघोरा के अंतर्गत सलिहानाला पर कोलिहामुड़ा एनीकट कार्य हेतु 3 करोड़ 34 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। योजना से भू-जल सवंर्धन, निस्तारी जल तथा 60 हेक्टेयर खरीफ एवं 15 हेक्टेयर रबी की फसलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभिंयता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button