छत्तीसगढ़
खरखरा व्यपवर्तन सिंचाई योजना के लिए 19.10 करोड़ रूपए स्वीकृत
19.10 crore rupees approved for Kharkhara Diversion Irrigation Scheme

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड राजनांदगांव की खरखरा व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य के जीर्णोद्धार एवं एक्वाडक्ट के नव निर्माण कार्य हेतु 19 करोड़ 10 लाख 57 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। सिंचाई योजना के कार्यों के पूरा हो जाने के बाद योजना की रूपांकित सिंचाई 2217 हेक्टेयर के विरूद्ध 200 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा होगी। सिंचाई योजना के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।