छत्तीसगढ़
BALCO को झटका: टाउनशिप को बिजली आपूर्ति पर नहीं मिलेगा GST ITC – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
Setback for BALCO: Township will not get GST ITC on electricity supply – Chhattisgarh High Court

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) की अपील खारिज करते हुए कहा है कि कर्मचारियों की टाउनशिप को सप्लाई की गई बिजली पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ नहीं मिलेगा। अदालत ने माना कि टाउनशिप को बिजली देना “व्यवसाय के क्रम या उसके संवर्धन” में नहीं आता, बल्कि यह एक कल्याणकारी सुविधा है। साथ ही, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि CGST नियमों में किए गए संशोधन को पूर्व प्रभाव से लागू नहीं किया जा सकता। इस फैसले से यह सिद्ध होता है कि कंपनियां गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों से दी गई सेवाओं पर ITC का दावा नहीं कर सकतीं।