छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार….41 प्रतिभाओं और संस्थाओं को राज्योत्सव में सम्मान
Chhattisgarh State Decoration Award…. 41 talents and institutions honored in Rajyotsav

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने 41 व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया। इनमें बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु, छत्तीसगढ़ी फिल्म राइटर, डायरेक्टर समेत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली हस्तियां शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। इस बार सम्मान पाने वालों में शिक्षा, पत्रकारिता, समाजसेवा, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, खेल, कृषि, सहकारिता और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोग शामिल हैं।
वहीं चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार संदीप तिवारी, सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला को मिला है। मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार भावना पांडेय, दानवीर भामाशाह सम्मान नीरज कुमार बाजपेयी को मिला है।
कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय भी मौजूद हैं। साय ने कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करना और उनके काम से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देना है। कार्यक्रम की हर वर्ग सराहना कर रहा है।
सूची के अनुसार, ‘शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान’ आदिवासी सामाजिक चेतना और उत्कृष्ट योगदान के लिए हिरेश सिन्हा का नाम घोषित किया गया है। वहीं अहिंसा और गौरक्षा के लिए यति यतनलाल सम्मान जांजगीर-चांपा की संस्था भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को मिला है।
हिंदी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन में उत्कृष्ट काम करने के लिए किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान से डायरेक्टर अनुराग बसु को मिला है। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार संदीप तिवारी, सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला को मिला है।
अवॉर्ड पाने वाले 14 उत्कृष्ट व्यक्ति रायपुर के
सामान्य प्रशासन विभाग की लिस्ट के अनुसार, इस बार राज्य अलंकरण समारोह में सम्मान पाने वालों की संख्या पहले से ज्यादा है, लेकिन अवॉर्ड की संख्या कम रखी गई है। राज्यभर में कुल 35 अवॉर्ड दिए गए हैं, जिनमें रायपुर के लोगों की संख्या 14 यानी सबसे ज्यादा है।




