छत्तीसगढ़

शंकर नगर का गौरव — बीटीआई ग्राउंड का भूमि पूजन, विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया शुभारंभ

Pride of Shankar Nagar – Bhoomi Pujan of BTI Ground, inaugurated by MLA Purandar Mishra

रायपुर। शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 स्थित प्रसिद्ध बीटीआई ग्राउंड में आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह ग्राउंड शंकर नगर का हृदय स्थल माना जाता है, जो रायपुर के 10 वार्डों के मध्य सबसे बड़ा और प्रमुख मैदान है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया और मैदान के उन्नयन कार्य की शुरुआत की।
विधायक श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा — “बीटीआई ग्राउंड को स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को करोड़ों रुपये की सौगात हेतु निवेदन किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र भी भेजा गया है, और शीघ्र ही उनकी स्वीकृति मिलने की पूर्ण आशा है।”
श्री मिश्रा जी ने कहा कि शंकर नगर रायपुर का गौरव है, और यहां के नागरिकों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में स्वच्छता और समर्पण की भावना को प्रोत्साहन मिला।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती मिनल चौबे जी, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष श्री राम प्रजापति, पार्षद श्री रोहित साहू, पार्षद श्री राजेश गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री मकबूल ख़ान जी, तथा पूर्व जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद साहू जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीटीआई ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य से शंकर नगर के नागरिकों में हर्ष का वातावरण है। लोगों ने विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के इस जनहितैषी प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button