स्वच्छ और सुगम गायत्री नगर की दिशा में विधायक पुरंदर मिश्रा का ठोस कदम
MLA Purandar Mishra takes a concrete step towards a clean and accessible Gayatri Nagar

सेवा की मिसाल बने पुरंदर मिश्रा — स्वच्छता और विकास का नया अध्याय रचा
“गायत्री नगर में चमका विकास का उजियारा — पुरंदर मिश्रा ने फिर दिल जीता हमारा !”
रायपुर – रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज गायत्री नगर क्षेत्र में नाली सफाई एवं पुनर्निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की सफाई, गहरीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को जलभराव या नाली जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।
विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि — “जनता की सुविधा और स्वच्छ पर्यावरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गायत्री नगर सहित पूरे उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता एवं बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।”
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें।
विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में “स्वच्छ और विकसित रायपुर उत्तर” का लक्ष्य साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है।




