स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के धनौली ग्राम के समाधान शिविर में हुए शामिल
Health and Family Welfare Minister Shyam Bihari Jaiswal participated in the Samadhan camp of Dhanauli village of Gaurela Pendra Marwahi district

विभिन्न योजनाओं के 77 हितग्राहियों को सामग्री-चेक वितरित
शिविर को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लोगों ने जागरूकता के साथ अपनी समस्याओं को रखा है, इस शिविर में 99 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है। पात्र आवेदनों को निराकृत किया गया है एवं अपात्र को उसकी जानकारी दी जा रही है। सभी आवेदनों के निराकरण की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज हो रहा है, जिसे आवेदक देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री चिंतित हैं। इस अंचल के समन्विक विकास के लिए मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है जिसके उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची को बनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि मिल रहा है, जिन्हें नहीं मिल रहा है उनके सर्वे का काम चल रहा है।
श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत करने, किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने, रोजगार गारंटी के माध्यम से तालाब गहरीकरण, समतलीकरण, पौध रोपण आदि की जानकारी भी दिया। उन्होंने भू-जल स्तर बढ़ाने एवं जल संरक्षण के लिए हैंडपंप के बजाय कुंआ बनवाने पर जोर दिया। कुंआ बनवाने के लिए प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया। जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक कुंआ, चेक डेम, स्टाप डेम बनाने और गांव में देशी आम सहित अन्य फलदार उद्यान लगाने के साथ ही तालाबों के मेंढ़ पर, बाड़ी में तथा पानी वाले स्थानों पर केला, मुनगा, कटहल आदि लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री ने शिविर स्थल से जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
धनौली में आयोजित समाधान शिविर में पीएम आवास योजना के 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपा गया। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर राजस्व विभाग द्वारा 9 किसानों को किसान किताब एवं नामांतरण, त्रुटि सुधार के 14 हितग्राहियों को सुधरा हुआ बी-1 खसरा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के तहत 11 बालिकाओं को एक-एक लाख रूपए का बांड एवं आंगनबाड़ी के 11 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को स्पेयर पंप एवं किसान समृद्धि योजना के तहत 1 हितग्राही को 15 हजार रूपए का चेक दिया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 किसानों को सब्जी मिनी किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को छड़ी एवं एक-एक हितग्राही को बैटरी चलित ट्रायसायकल, व्हील चेयर एवं श्रवण यंत्र और श्रम विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रम कार्ड एवं मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 1 हितग्राही को 20 हजार रूपए का चेक दिया गया।
शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, डीएफओ श्रीमती ग्रीष्मी चांद सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।