विदेश

यदि भारत हमले रोकता है, तो हम पाकिस्तान भी रुकने को तैयार’… डिप्टी पीएम इशाक डार का बयान

If India stops the attacks, then we are ready for Pakistan to stop as well… Statement of Deputy PM Ishaq Dar

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ झलकने लगी है। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारत पर हमले के लिए लंबी दूरी तक वार करने वाली फहेत-1 मिसाइल का उपयोग किया। माना जा रहा है कि राजधानी दिल्ली को टारगेट करते हुए यह मिसाइल दागी गई थी, जिसे हरियाणा के सिरसा में नाकाम कर दिया गया। फहेत-1 मिसाइल के हमले को नाकाम करने के बाद भारतीय डिफेंस सिस्टम और अलर्ट कर दिया गया है। किस्तान के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि अगर भारत आगे के हमले बंद कर दे, तो पाकिस्तान भी तनाव कम करने पर विचार करेगा। हालांकि, इशाक डार ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई हमला किया तो हम भी जवाब देंगे। डार ने पाकिस्तान के जियो न्यूज को बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दिया था। दोनों के बीच दो घंटे पहले बात हुई थी। डार ने कहा, हमने जवाब दिया क्योंकि हमारा धैर्य अपनी सीमा तक पहुंच गया था। अगर वे यहीं रुक गए तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार सुबह पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से फोन पर बात की। इस घटनाक्रम को बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि रुबियो अब तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात कर रहे थे। यह पहला मौका है जब उन्होंने पीएम को छोड़कर सेना प्रमुख से सीधी बात की है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान में सरकार और सेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सेना कभी भी सरकार के खिलाफ बगावत कर सकती है। पाकिस्तान में लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी के सामने शहबाज शरीफ बहुत कमजोर पड़ रहे हैं। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस पर हमले की कोशिश की। हालांकि सीमा पार से भेजा गया ड्रोन मिसाइल दाग पाता, इससे पहले ही ध्वस्त तक दिया गया।

Related Articles

Back to top button