छत्तीसगढ़

भारत-पाक तनाव के बीच पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, हाईकोर्ट ने भी समर वेकेशन किया पोस्टपोन

Policemen's leaves cancelled amid Indo-Pak tension, High Court also postponed summer vacation

रायपुर । रायपुर और बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP के जवान अलर्ट मोड पर हैं।प्लेटफार्म और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों से पूछताछ और सामानों की लगातार जांच की जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी है। बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन समेत जोन में RPF अलर्ट मोड पर है। रायपुर में भी ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। CCTV कैमरों वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से जांच अभियान भी तेज़ी से चलाया जा रहा है। यात्रियों को माइक से लगातार सतर्क किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना मिल सके। वहीं, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस विभाग भी हाई अलर्ट पर है। पुलिसकर्मियों को सिर्फ इमरजेंसी में ही छुट्टियां मिलेंगी। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन पोस्टपोन कर दिया है।

Related Articles

Back to top button