हारिस रऊफ ने IND vs PAK मैच के दौरान किया 6-0 का इशारा
Haris Rauf makes 6-0 gesture during IND vs PAK match

दिल्ली । एशिया कप 2025 सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान मैदान के बाहर एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ विकेट निकालने में नाकाम रहे तो उनका गुस्सा दर्शकों पर उतर आया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन्हें भारतीय दर्शकों की ओर विवादित इशारे करते हुए देखा जा सकता है। मैच के दौरान जब हारिस रऊफ (Haris Rauf 6-0 Gesture) बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब भारतीय फैंस ने जोर-जोर से “विराट कोहली, विराट कोहली” के नारे लगाने शुरू कर दिए। फैंस 2022 टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र कर रहे थे, जब मेलबर्न में विराट कोहली ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर मैच का रुख बदल दिया था। यही याद दिलाए जाने पर रऊफ का धैर्य टूट गया और उन्होंने दर्शकों की ओर ‘6-0’ का इशारा किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने हाथों से ऐसा इशारा किया मानो कोई हवाई जहाज गिर रहा हो।