छत्तीसगढ़

रायपुर में बिजली के खंभे में लगी आग

Fire broke out in an electric pole in Raipur

रायपुर । रायपुर में गर्मी के कारण आग लगने और शॉर्ट सर्किट के मामले बढ़ गए हैं। शनिवार को शहर के MG रोड स्थित मंजू ममता होटल के पास एक बिजली के खंभे में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगातार खंभे में स्पार्किंग हुए। पटाखों की तरह आवाज और चिंगारियां काफी देर तक निकल बताया जा रहा है कि, ये आग खंभे में उलझे हुए तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी है। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण कई दुकानों के बिजली बंद है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, करीब 1 से 2 घंटे बाद बिजली आएगी। बिजली खंभे में आग लगने के कारण दुकानों के सर्विस वायर जल गए है। आग के चलते अभी खंभा बेहद गर्म है। पानी का छिड़काव कर उसे ठंडा हटाया जा रहा है। इसलिए आस पास की बिजली बंद की गई है। प्रदेश में गर्मी गर्मी और ट्रांसफॉर्मर में लोड बढ़ने के कारण शॉर्ट सर्किट के मामले बढ़ रहे हैं। शहर में जो ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं वे पुराने हैं और लंबे समय से उनके लोड को नहीं बढ़ाया गया है> शॉर्ट सर्किट का एक कारण यह भी माना जा रहा है। शॉर्ट सर्किट बढ़ने के मामले को लेकर जानकारों का कहना है कि, बिजली बिल को बचाने के लिए लिए लोग घर में लगे उपकरणों की सही जानकारी नहीं देते। इस वजह से भी बिजली विभाग के पास पावर लोड की सही जानकारी नहीं रहती। गर्मी के दिनों में जब एक साथ एसी और कूलर चलता है तो लोड और बढ़ जाता है। और ओवरलोड होने के कारण शॉर्ट सर्किट के मामले बढ़ते है।

Related Articles

Back to top button