छत्तीसगढ़
सीबीएसई 12वीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ के 82.17 स्टूडेंट्स पास
82.17% students from Chhattisgarh passed CBSE 12th board exams

रायपुर । सीबीएसई ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ से 31 हजार 711 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 26 हजार 57 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस तरह प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है। खास बात यह है कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर रिजल्ट दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से CBSE 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थे।