छत्तीसगढ़

सेवा और समर्पण के प्रतीक साईं चाण्डूराम साहिब जी को उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

North MLA Purandar Mishra paid tribute to Sai Chanduram Sahib Ji, the symbol of service and dedication.

रायपुर। आज अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, मेडिकल कॉलेज, जेल रोड रायपुर में आयोजित युगविवर्ती संत प्रवर्तक मर्यादा पुरुषोत्तम साईं चाण्डूराम साहिब जी की अस्थि कलश दर्शन एवं पुण्य स्मरण सभा में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा जी सम्मिलित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक मिश्रा जी ने कहा कि साईं चाण्डूराम साहिब जी का जीवन सेवा, समर्पण और समाज उत्थान का प्रतीक रहा है। उन्होंने सदैव मानवता, प्रेम और एकता का संदेश दिया। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर जी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी जी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, संतजनों और गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर साईं साहिब जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button