छत्तीसगढ़

रायपुर में मेकअप आर्टिस्ट की गाड़ी से चोरी

Theft from makeup artist's car in Raipur

रायपुर । रायपुर में एक मेकअप आर्टिस्ट की स्कूटी की डिक्की से चोरी की गई है। चोर ने डिक्की से आईफोन और 30 हजार कैश पार कर दिए। जब थाने में शिकायत पहुंची तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है । दामिनी सिक्का ने पुलिस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि, 8 मई को वह मेकअप पार्लर का ऑर्डर मिलने पर ओमाया गार्डन पहुंची थी। उसने अपनी एक्टिवा को पार्किंग में खड़ी कर दी। फिर अपनी टीम के साथ भीतर चले गई। इस दौरान उसने डिक्की में आईफोन और 30 हजार कैश रखा हुआ था। काम खत्म कर जब वापस आई तो देखा कि गाड़ी के भीतर फोन और कैश गायब था। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। तो उसमें एक संदेही नजर आया। उसकी गाड़ी नंबर से पहचान कर पूछताछ की गई तो अपने बयान में वह फंस गया। राजेंद्र नगर निवासी रवि रोहरा ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन और 4 हजार कैश जब्त कर लिए हैं। आरोपी को चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button