छत्तीसगढ़

10वीं-12वीं फेल या ग्रेड सुधारने वाले छात्रों को एक और मौका, 20 मई से शुरू होंगे आवेदन

Another chance for students who failed in 10th-12th or improved their grades, applications will start from May 20

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। जिन विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी और वे श्रेणी सुधार, पूरक या अनुत्तीर्ण (फेल) हैं, वे इस द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की व्यवस्था का हिस्सा है।
आवेदन की समय-सीमा इस प्रकार है
सामान्य शुल्क के साथ: 20 मई से 10 जून 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ: 11 जून से 20 जून 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ: 21 जून से 30 जून 2025 तक
परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई छात्र श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा देता है और उसके अंक नहीं बढ़ते हैं, तो पहली परीक्षा की मार्कशीट ही मान्य होगी। यह दूसरी बार है जब छत्तीसगढ़ बोर्ड वर्ष में दो बार मुख्य परीक्षा का आयोजन कर रहा है, जिससे छात्रों को सुधार का एक और अवसर मिलता है।
इससे पहले 7 मई को घोषित हुआ था परीक्षा परिणाम
बता दें कि CGBSE ने 7 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए थे। इस साल 5.6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है।
10वीं परीक्षा: 3,23,094 छात्र शामिल हुए, पास प्रतिशत 76.53%
लड़कियाँ: 80.70%
लड़के: 71.39%
टॉपर: इशिका बाला और नमन कुमार (99.17%)
12वीं परीक्षा: 2,38,626 छात्र शामिल हुए, पास प्रतिशत 81.87%
लड़कियाँ: 84.67%
लड़के: 78.07%
टॉपर: अखिल सेन (98.20%)

Related Articles

Back to top button