छत्तीसगढ़

प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 22 मई को

Pre.B.Ed. and Pre.D.El.Ed. Entrance Exam on 22nd May

प्री.बी.एड. परीक्षा में 7,520 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड परीक्षा में 13,414 परीक्षार्थी होंगे शामिल

महासमुंद । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा गुरुवार 22 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन महासमुंद जिला मुख्यालय सहित बागबाहरा एवं पिथौरा विकासखंडों में किया जाएगा। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 7,520 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक संपन्न होगी, जिसमें 13,414 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने परीक्षा की सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन हेतु 15 मई से 22 मई 2025 तक अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जाने तथा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button