छत्तीसगढ़

फीस लेकर दो साल से नहीं कराई परीक्षा

Exams were not conducted for two years after taking fees

राजनांदगांव: पीजीडीसी, डीसीए कंप्यूटर कोर्स कराने के लिए शुल्क लेकर परीक्षा नहीं कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत बसंतपुर थाने में की है। विद्यार्थियों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कमला कॉलेज रोड स्थित भाषा एजुकेशन हब संस्था ने साल 2023 में पीजीडीसीए, डीसीए करने के लिए प्रवेश लिए थे। संस्था के संचालक द्वारा 12 से 16 हजार रुपये लिया गया, लेकिन दो साल बाद भी संस्था के संचालक ने परीक्षा नहीं कराया। इसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। वहीं संस्था संचालक भविष्य से खिलवाड़ भी कर रहा है। जमा राशि लौटाने के लिए भी आनाकानी कर रहा है। पहले भी विद्यार्थियों ने संस्था के संचालक ऋषभ मानिकपुरी के खिलाफ बसंतपुर थाने में शिकायत की थी।

Related Articles

Back to top button