वन मंत्री केदार कश्यप ने गोलावंड में लगभग 01 करोड़ 69 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
Forest Minister Kedar Kashyap performed Bhoomi Pujan for development works worth about Rs 1 crore 69 lakh in Golawand

वन मंत्री ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे यह सरकार की मंशा है। हमारी प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पुल पुलिया का विकास है, जिससे सभी गांव विकासखंड और जिला मुख्यालय से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई थी। पक्की सड़क बन जाने से गांव में विकास पहुंचती है। वन मंत्री ने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और महतारी वंदन योजना, लखपति दीदी जैसे कई योजनाओं से गांव की महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड जैसे योजनाओं से शत प्रतिशत लाभ पहुंचाए। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए भी प्रेरित किया।
15 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
भूमिपूजन कार्यक्रम में वन मंत्री श्री कश्यप ने क्षेत्रवासियों को 01 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगत दी, जिसमें ग्राम खण्डाम में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास से 3 लाख रुपए की लागत से अतरिकोट पारा में रंगमंच निर्माण, मयूरडोंगर में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास से 4.50 लाख रुपए की लागत से गोविन्द घर के पास पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्राम झारा में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत 4.50 लाख रुपए की लागत से गुड्डी राम घर डोंगरीपारा में पुलिया निर्माण, ग्राम पोलंग में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत 06 लाख रुपए की लागत से बनसिंह घर के पास पुलिया निर्माण, ग्राम बोरगांव में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत 06 लाख रुपए की लागत से बोरपारा सुबेश्वर घर के पास पुलिया निर्माण, ग्राम गोलावण्ड में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत 04 लाख रुपए की लागत से बाजार स्थल में रंगमंच निर्माण, ग्राम बेतबेडा सम्रग शिक्षा अंतर्गत 16 लाख रुपए की लागत से प्रा० व पूर्व मा० शाला बेतबेड़ा में अहाता निर्माण कार्य शामिल है। ग्राम खचगांव में छ०ग० राज्य कृषि विपणन बोर्ड अंतर्गत ग्राम खचगांव जिला कोण्डागांव अंतर्गत 10.99 लाख रूपए की लागत से कोलियारीपारा से 1.5 मीटर स्पॉन कर 2 नग पुलिया निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड अंतर्गत ग्राम खड़गांव जिला कोण्डागांव अंतर्गत 6.99 लाख रूपए की लागत से हगरू कश्यप घर के पास 02 मीटर स्पॉन आर.सी.सी. कल्बर्ट निर्माण, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मीटर स्पॉन आर.सी.सी. कल्बर्ट निर्माण, ग्राम खचगांव जिला कोण्डागांव अंतर्गत 5.49 लाख रुपए की लागत से प्रेमसिंह बघेल के खेत के पास 1.5 मीटर स्पॉन आर.सी.सी. कल्वर्ट निर्माण कार्य शामिल है।
छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड अंतर्गत ग्राम तोतर जिला कोण्डागांव में 12.46 लाख रुपए की लागत से छिनारी नाला में 03 मीटर स्पॉन आर.सी.सी. कल्वर्ट 1 नग, सम्रग शिक्षा अंतर्गत 16 लाख रुपए की लागत से प्रा०शाला चिखलापारा, ग्राम नरिहा में छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड अंतर्गत ठोडीमढ़ानार जिला कोण्डगांव अंतर्गत 35.5 लाख रूपए की लागत से ग्राम नरिहा सोनाधर पर से अटारपारा तक 500 मीटर सी.सी. सड़क एवं 02 मीटर स्पॉन 03 नग आर.सी.सी स्लोब कल्वर्ट निर्माण कार्य शामिल है। ग्राम चमई में छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड ईलाकोतर्गत चमई नाला में 35.09 लाख रुपए की लागत से 06 मीटर 2 स्पान स्लैब कल्वर्ट (चमई से कोकड़ भाटा मार्ग पर) और ग्राम पंचायत हंगवा में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत 03 लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य शामिल है।