फिल्मफेयर के साथ चर्चा में जानकी ने किया खुलासा
Janaki made this revelation in a discussion with Filmfare

इंदौर। एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने हाल ही में गुजराती फिल्म ‘वश’ की शूटिंग के दौरान का एक हैरान करने वाला खुलासा किया। ‘वश’ फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इस पर बॉलीवुड फिल्म ‘शैतान’ का रीमेक बना था। जानकी बोदीवाला ने बताया कि ‘वश’ फिल्म में एक सीन है, जहां डर के कारण उनका यूरिन निकल जाता है। इस सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक कृष्णदेव याज्ञनिक ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह असली में पेशाब कर सकती हैं। जानकी ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर वह खुश थीं कि वह कुछ ऐसा कर सकती हैं जो पहले कभी ऑनस्क्रीन नहीं किया गया। हालांकि, बाद में फिल्म में ऐसा असल में नहीं हुआ। फिल्मफेयर के साथ एक चर्चा में जानकी बोदीवाला ने उस सीन के बारे में बताया जहां उनका किरदार भूत-प्रेत से ग्रस्त था और अपने पिता को स्थिति को बदतर बनाने से रोकने के लिए यूरिन कर देती है।