तेलीबांधा में ट्रक ने युवती को कुचला…25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR
A truck crushed a girl in Telibandha... FIR against 25 Congress workers

रायपुर । युवती की एक्सीडेंट में मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। रायपुर में एक युवती की एक्सीडेंट में मौत के बाद तेलीबांधा चौक पर हाईवे पर चक्काजाम करने के मामले में 20-25 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कांग्रेसी तेलीबांधा चौक पर स्प्रीड ब्रेकर बनाने की मांग कर धरने पर बैठे थे।एक ऑटोवाले ने मामले की शिकायत हालांकि, FIR में किसी भी आरोपी का नाम नहीं है। बता दें कि युवती को एक ट्रक ने कुचल दिया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं आज तेलीबांधा में एक्सीडेंट वाली जगह पर रायपुर कलेक्टर, SSP और ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मुआयना करने पहुंचे। एक्सीडेंट वाली जगह पर रायपुर कलेक्टर, SSP और ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मुआयना करने पहुंचे। एक्सीडेंट की घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि युवती के सिर और छाती की हड्डियां चूर-चूर हो गई है। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। रायपुर के तेलीबांधा चौक पर कांग्रेसियों ने NH जाम कर धरने पर बैठे थे। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक रेड सिग्नल होने के कारण ट्रक खड़ा हुआ था, जो मैग्नेटो मॉल की तरफ से टाटीबंध की ओर जा रहा था। सिग्नल ग्रीन होते ही ट्रक आगे बढ़ा। इस दौरान स्कूटी को ट्रक ड्राइवर ने लेफ्ट साइड के चक्के से अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए के नीचे दबने से तान्या की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में युवती के सिर और सीने की हड्डियां बुरी तरह चूर-चूर हो गई है। हादसे में युवती के सिर और सीने की हड्डियां बुरी तरह चूर-चूर हो गई। मौके पर उसकी मौत हो गई। सिर पर टायर चढ़ने से भेजा बाहर आ गया। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने धीरे-धीरे जाम को क्लियर करवाया। तान्या अपने गोल्डन स्काई अपार्टमेंट फेज-2 वीआईपी रोड से स्कूटर से शहर की तरफ जा रही थी।बताया जा रहा है कि युवती की स्कूटी ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आई। जिसे ट्रक ड्राइवर ने देखा नहीं और गाड़ी आगे बढ़ा दी। एक्सीडेंट होते ही स्कूटी ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गईं। जिससे तान्या ट्रक के पिछले चक्के में दब गई। रक के नीचे स्कूटर दबी हुई। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है। तान्या के करीबी रिश्तेदारों से पता चला है कि वह पढ़ाई में होनहार थी। वह पीएचडी में एडमिशन के लिए यूजीसी नेट की तैयारी कर रही थी। हादसे के दिन वह शहर के भीतर पढ़ने के लिए लाइब्रेरी जा रही थी। तभी एक्सीडेंट हो गया। तान्या के पिता रामकृष्णा दवा कारोबारी है। उसका एक भाई भी है, जो डॉक्टर है। 10 दिन पहले ही अपने भाई की शादी में तान्या ने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया था। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। तेलीबांधा पुलिस ने हादसे के बाद युवती के परिजनों को सूचना दे दी थी। पुलिस ने युवती की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है।