छत्तीसगढ़

शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर फिर पड़ी रेड

In the liquor scam, raids were conducted again at the residences of former minister Kawasi Lakhma and his close aides

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर एसीबी और ईओडल्ब्यू की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकाने पर फिर छापा मारा है। शनिवार सुबह ईओडलब्यू की टीम ने रायपुर, जगदलपुर, सुकमा, तोंगपाल, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर सहित करीब 15 ठिकानों पर दबिश दी है।

Related Articles

Back to top button