छत्तीसगढ़

मामा की शादी में डीजे गिरने से भांजे की मौत…

Nephew dies after DJ falls at uncle's wedding...

कोरबा : साले की शादी में कार चालक जीजा का स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। मामा की गोद में बैठे भांजे की डीजे गिरने से मौत हो गई। डीजे कार के ऊपर गिरा, जिसके शीशे से भांजे के सिर में चोट लगी। की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बताया गया कि गुरुवार की रात सूरजपुर से चिमनीभाठा बरात आई थी। बराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे। दूल्हे का जीजा नीलेश तिवारी कार चला रहा था। बगल में दूल्हा अपने भांजा हरिओम तिवारी (डेढ़ वर्ष) को गोद में लेकर बैठा था। बरात मुड़ापार-शारदा विहार रोड पर पहुंची थी, तभी नीलेश ने कार से स्टंट की कोशिश की और अचानक ब्रेक लगाकर पीछे का चक्का उठाने का प्रयास किया। इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और डीजे वाहन से टकरा गई। डीजे कार के शीशे पर गिरा और शीशा टूटकर हरिओम के सिर से टकराया। इससे हरिओम की मौत हो गई। नीलेश को भी चोंटें आई। नाराज लोगों ने नीलेश की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीलेश व बच्चे को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button