छत्तीसगढ़
जजावल एनीकट योजना के निर्माण कार्यों के लिए 2.95 करोड़ रूपए स्वीकृत
2.95 crore rupees approved for the construction work of Jajawal Anicut Scheme

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर की जजावल एनीकट योजना के निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 95 लाख 83 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के तहत भूजल संवर्धन पेयजल एवं सोलर संयंत्र तथा पाइप डिस्ट्रीब्यूसन नेटवर्क के माध्यम से करीब 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाएगी।