मध्यप्रदेश

इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में लगा ‘मोहन सरकार का दरबार’

'Mohan Sarkar's court' set up in Indore's historic palace

इंदौर: देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर मंगलवार को इंदौर में इतिहास लिखा गया। शहर के जिस हृदय स्थल राजवाड़ा से देवी अहिल्या ने जनविकास व सुशासन की नींव रखी थी, उसी आंगन में पहली बार ‘मोहन सरकार का दरबार’ लगा। कैबिनेट बैठक के बाद लिए गए फैसलों के बारे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री पहुंचे, तो खास अंदाज में स्वागत हुआ। नीचे देखिए तस्वीरें। हालांकि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद जांच का सामना कर रहे मंत्री विजय शाह नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और अधिकारी लाल बाग पैलेस से राजवाड़ा इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर आए। राजवाड़ा के आंगन में रंग-बिरंगी पताकाएं और फूलों के वंदनवार सजाए गए और इस मौके को खास बनाने के लिए कारपेट व कालीन भी बिछाया गया है तो होलकर महाराज के दरबार की तर्ज पर मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मालवी पगड़ी पहन कुर्सियों पर नहीं, गादी व तख्त पर बैठकर प्रदेश के विकास व जनहित मुद्दों पर निर्णय लिए।

Related Articles

Back to top button