छत्तीसगढ़
अबूझमाड़ एनकाउंटर में एक करोड़ के इनामी बसव राजू सहित 27 माओवादी मारे गए, एक जवान भी शहीद
27 Maoists including Basav Raju, who had a bounty of Rs 1 crore on his head, were killed in Abujhmad encounter, one soldier also martyred

नारायणपुर/बीजापुर/दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में दिनांक 21/05/2025 को सुरक्षा बलों ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। अब तक इस अभियान के दौरान कुल 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गया हैं l नक्सलियों केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सदस्य /माड़ डिवीजन के बड़े कैडर/PLGA cadres की आसूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीमों टीमों अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी l विगत कई दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों पर विचार करने के पश्चात अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।नक्सली हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए DRG टीम के एक सदस्य शहीद हो गए। मुठभेड़ में कुछ अन्य जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं। सर्च अभियान लगातार जारी है।