छत्तीसगढ़
आबकारी घोटाले में 39 परिसरों मे छापेमार कार्यवाही खत्म…
Raid action in 39 premises in excise scam ends...

रायपुर । छग महाराष्ट्र के कई कारोबारियों के ठिकानों पर eow ने सुबह से शुरू की थी रेड कार्यवाही… प्रकरण के प्रमुख संदेहियों द्वारा घोटाले से हासिल अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर किया गया है निवेश… सभी ठिकानों से कुल 90 लाख रुपए नगदी समेत प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों को किया गया जब्त… जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी।