छत्तीसगढ़

कारोबारी की बेटी ने मां-बेटे को 20-25 कुत्तों से कटवाया

The businessman's daughter got the mother and son bitten by 20-25 dogs

रायपुर में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले कारोबारी की बेटी ने मां-बेटे को कुत्तों से कटवाया है। आरोप है कि पोल्ट्री फार्म के मालिक ने करीब 20 से 25 कुत्ते पाल कर रखे हैं। जो रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को दौड़ा कर काटते हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला और उसके बेटे की पोल्ट्री मालिक की बेटी के साथ झड़प हो रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलियारी चौकी का है। सरस्वती बाई चक्रधारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उनका ईंट बनाने का काम है। 20 मई की सुबह 6:30 बजे वह अपने बेटे पुष्पेंद्र चक्रधारी के साथ ईंट भट्ठे जा रही थी। रास्ते में मसीह पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचने पर फार्म के 20–25 पालतू कुत्तों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

जब इसी की शिकायत करने के लिए सरस्वती अपने बेटे के साथ पोल्ट्री फार्म पहुंची थी। वहां मौजूद फार्म मालिक की बेटी बिन्नी मसीह ने शिकायत सुनने की बजाय बहस शुरू कर दी। विवाद के बाद बिन्नी ने कुत्तों को इशारा कर दिया। इसके बाद कुत्ते मां-बेटे पर झपट पड़े। उन्होंने चारों तरफ से मां-बेटे को घेर लिया।

इस बीच जब पुष्पेंद्र इस घटना का वीडियो बनाने लगा तो कारोबारी की बेटी चप्पल लेकर उसने मारने के लिए आगे बढ़ी। उसका मोबाइल छीनने लगी। इस दौरान बेटी की उसके मां और पुष्पेंद्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट भी की। कारोबारी की बेटी ने मां और बेटे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।

इस वारदात के बाद कारोबारी की बेटी ने फिर पुष्पेंद्र के गाड़ी की चाबी छीन ली। उसने यह धमकी भी दी कि अगर वह चाबी वापस लेने आएगा तो फिर एक बार कुत्ते से कटवाएगी। इस घटना में पुष्पेंद्र के पैरों में गंभीर चोटें आई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज सिलियारी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

सिलियारी के पोल्ट्री फार्म के मालिक ने 20-25 पालतू कुत्ते पाल कर रखे बताया जा रहा है कि सिलियारी के मसीह पोल्ट्री फार्म के मालिक ने 20-25 पालतू कुत्ते पाल कर रखे हैं। जो आए दिन रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दौड़कर काटते हैं।

Related Articles

Back to top button