छत्तीसगढ़

रायपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

2 coaches of goods train derailed in Raipur

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के इतिहास में बुधवार को पहली बार हुआ है कि 24 घंटे के भीतर तीसरी बार एक ही मालगाड़ी पटरी से उतर जाए. रेलवे के व्यस्ततम मुंबई-हावड़ा रूट पर एक के बाद एक हुई घटना से बड़े सवाल पैदा हो रहे हैं. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की ताजा घटना उरकुरा स्टेशन के पास दोपहर 2.30 बजे की है, जहां उरकुरा मोवा रोड पर मालगाड़ी का एक रैक पटरी से उतर गया. सूचना मिलने पर एक बार फिर रेलवे का अमला सक्रिय हुआ और आनन-फानन में मालगाड़ी के रैक को पटरी पर लाया गया.

जानकारी के अनुसार, दोपहर को जिस मालगाड़ी का रैल पटरी उरकुरा के पास पटरी से उतरा था, उसी मालगाड़ी के दो रैक सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 745 बजे उतरे गए थे, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया था. वापस पटरी पर लाने के बाद मालगाड़ी रायपुर से मंदिर हसौद की ओर जा रही थी कि WRS से आगे उरकुरा के पास RSD यार्ड के पास फिर से रैल पटरी से उतर गई.

जानकार बताते हैं कि कल रात में भी इसी मालगाड़ी के रैक दुर्ग के पास पटरी से उतर गए थे, जिसे मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया था. रायपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही फिर मालगाड़ी का रैक पटरी से उतर गया, जिससे घंटों तक दो ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. ट्रेनों को पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर चलाया गया. उसके बाद उरकुरा के पास हादसा हो गया.

Related Articles

Back to top button