छत्तीसगढ़

आज PM मोदी संग CM साय की बैठक

CM Sai's meeting with PM Modi today

रायपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आज एक महत्वपूर्ण बैठक है। यह बैठक नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार अपने कामकाज की जानकारी देश के बड़े नेता और एक्सपर्ट्स के सामने पेश कर छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति, बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी इस बैठक में डिस्कस की जाएगी। यह भी बताया जाएगा कि कैसे आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ में विकास के काम होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत @2047’ रखा गया है। केंद्र सरकार भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने पर काम कर रही है। राज्य कैसे इसमें अपना रोल अदा करेंगे इस बैठक में इसी मुद्दे पर बात होगी।

छत्तीसगढ़ से कहा गया है कि राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप, लेकिन स्थानीय जरूरतों पर आधारित दीर्घकालिक और समावेशी विजन दस्तावेज तैयार करें, जिनमें मानव विकास, आर्थिक प्रगति, सतत विकास, तकनीकी नवाचार और शासन सुधार शामिल हों। प्रदेश सरकार ने जो 2047 का विजन डॉक्यूमेंट बनाया है इसे भी अधिकारी बैठक में पेश करेंगे।

बैठक का एक अहम एजेंडा यह भी होगा कि राज्यों को विकसित भारत की नींव के रूप में कैसे तैयार किया जाए। इसके तहत उद्यमिता को बढ़ावा, स्किलिंग में सुधार, और स्थायी रोज़गार के अवसरों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही डेटा-आधारित कार्यप्रणालियों, आईसीटी सक्षम इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट्स और मॉनिटरिंग व इवैल्यूएशन सेल्स की मदद से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

इससे पहले 13-15 दिसंबर 2024 को मुख्य सचिवों की मीटिंग हो चुकी है। शनिवार को हो रही बैठक इसके आगे का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ में इसके बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार, शहरी क्षेत्रों में एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार, हरित अर्थव्यवस्था में अवसर, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित अर्थव्यवस्था में अवसर, सर्कुलर इकोनॉमी जैसे सेक्टर में हुए काम-काज को इस बैठक में बताया जाएगा।

Related Articles

Back to top button