छत्तीसगढ़

टायर फटने से बच्चे के पैरों में धंसे लोहे के 4 टुकड़े

4 pieces of iron got stuck in the child's feet due to tyre burst

बिलासपुर: सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) में चिकित्सकीय क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। रेडियोलाजी विभाग और सर्जरी विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑपरेशन के दौरान सोनोग्राफी की मदद से एक 10 वर्षीय बालक के पैर में फंसे लोहे के चार तार को सफलतापूर्वक निकाला गया। जानकारी के अनुसार, कोटा विकासखंड के ग्राम लमेर निवासी 10 वर्षीय आदित्य खांडे पिता दिप कुमार लगभग चार माह पहले साइकिल चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में साइकिल का टायर फटने से बाहर निकला लोहे का तार उसके दाहिने पैर में घुस गया। तार पैर में टूटकर अंदर फंस गया और चार टुकड़ों में लगभग 2 से 5 सेमी लंबाई में मांसपेशियों में धंस गया।

Related Articles

Back to top button