छत्तीसगढ़

पहली बारिश में बह गया 29 लाख का पुल, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

A bridge worth Rs 29 lakhs got washed away in the first rain, villagers are facing problems

कोंडागांव: केशकाल के ग्राम पंचायत धनोरा अंतर्गत वेदी नाला, पथरापारा, धनोरा-ध्रुवापारा मार्ग पर निर्मित पुलिया पहली ही बारिश में बह जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा स्वीकृत इस परियोजना के लिए शासन ने 29.191 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी, जिसमें 4.392 लाख श्रमिक लागत और 24.799 लाख रुपये सामग्री के लिए निर्धारित थे। स्थानीय ग्रामीण रामसिंग मरकाम सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिया का निर्माण बिना किसी गुणवत्ता परीक्षण के किया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह पहली बारिश में बह गई। मरम्मत के नाम पर पुनः निर्माण किया गया, लेकिन वह भी अधूरा और कमजोर रहा। पुल के नीचे की नींव को मजबूती नहीं दी गई और सीमेंट, गिट्टी, रेत जैसी सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब थी।

Related Articles

Back to top button