मनोरंजन

जानेमाने अभिनेता मुकुल देव का निधन

Veteran actor Mukul Dev passes away

नयी दिल्ली । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। मुकुल देव का शुक्रवार की रात नयी दिल्ली में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।मुकुल देव के बड़े भाई राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर कर लिखा,हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें बहुत याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा।” मुकुल देव का जन्म 17 दिसंबर 1970 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरी देव पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर थे और उन्होंने ही मुकुल को अफगानी संस्कृति से परिचित कराया था। मुकुल देव का सपना अभिनय की दुनिया में आने का नहीं था ।उन्होंने चंडीगढ़ में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स में पायलट की ट्रेनिंग ली थी। किस्मत को कुछ और मंजूर था और वह अभिनय की दुनिया में आ गये।मुकुल देव ने वर्ष 1996 में टीवी सीरियल मुमकिन से अपने करियर की शुरुआत की थी। मुकुल देव ने वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी यह पहली फिल्म थी। मुकुल देव ने कई ‘सन ऑफ सरदार’,‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर… राजकुमार’ , ‘किला’ ‘कोहराम’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अध‍िक फिल्मों में काम किया।मुकुल देव को आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्‍म में देखा गया था।

Related Articles

Back to top button