देश

साय ने नीति आयोग से नक्सलवाद के अंत व नई औद्योगिक नीति पर प्राथमिकताएं कीं स्पष्ट

Sai clarified priorities with Niti Aayog on ending Naxalism and new industrial policy

नयी दिल्ली/रायपुर । छत्तीसगढ़ के विकास रोडमैप के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। नयी दिल्ली में स्थित ‘भारत मंडपम’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले श्री साय ने राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत तथा नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। दिल्ली रवाना होने से पहले श्री साय ने बातचीत में कहा कि वह इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button