छत्तीसगढ़
राज्यपाल रमेन डेका ने टी बी मरीजों को भेंट की पोषण टोकरी
Governor Ramen Deka presented nutrition basket to TB patients

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज कोण्डागांव जिले के प्रवास के दौरान 04 टी बी मरीजों को पोषण टोकरी भेंट की। टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए अतिरिक्त प्रोटीन युक्त पोषण के लिए यह फूड बास्केट दी गई है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ सी आर प्रसन्ना, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और एसपी वाय अक्षय कुमार उपस्थित थे।