रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी, 11 लाख रुपए से ज्यादा का सामान लेकर फरार
Theft at Reliance Digital Store, thieves flee with goods worth more than 11 lakh rupees

रायपुर। रायपुर के रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी हो गई है। मास्क पहना हुआ एक चोर बांस के सहारे स्टोर के पहली मंजिल पर पहुंच गया। फिर हथौड़ी से कांच को तोड़कर स्टोर के भीतर घुस गया। फिर ग्राउंड फ्लोर में आईफोन से भरे रेक के पास पहुंच गया। फिर रेक तोड़कर 17 सील चोर ने 17 नग एप्पल के आईफोन, दो एप्पल की घड़ी, एक नग एप्पल का एयरपॉड समेत 11 लाख रुपए से ज्यादा का सामान लेकर फरार हुआ है। चोर इतना शातिर था कि रिलायंस स्टोर के बाजू में एक अन्य शोरूम में रिपेयरिंग काम चल रहा है। जहां जमीन से लेकर ऊपर तक बांस बंधा है। चोर जानता था कि स्टोर के मुख्य दरवाजे से घुसने पर अलार्म बज सकता है। इस वजह से बांस के सहारे पहली मंजिल पर पहुंच गया। फिर एक हथौड़ी की मदद से सामने का कांच तोड़ दिया। शोरूम के उपरी मंजिल से सीढ़ी के सहारे ग्राउंड फ्लोर में उतरकर चोरी की। बांस के सहारे पहली मंजिल पर पहुंच गया। फिर एक हथौड़ी की मदद से सामने का कांच तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चोर एक एक्टिवा गाड़ी में स्टोर पहुंचा था। वह गाड़ी भी चौबे कॉलोनी इलाके से चोरी हुईं थी। गाड़ी नंबर पहचान न आए करके चोर ने नंबर प्लेट को कपड़े से बांध दिया था। हालांकि चोरी के दौरान उसकी चाबी स्टोर के भीतर गिर गई। फिर भगाने के दौरान वह एक्टिवा छोड़ दिया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि चोर ने वारदात से पहले रेकी की थी। जिससे स्टोर के भीतर उसे आईफोन का रेक पता था। बताया जा रहा है कि चोर एक एक्टिवा गाड़ी में स्टोर पहुंचा था। वह गाड़ी भी चौबे कॉलोनी इलाके से चोरी हुईं थी। FIR के मुताबिक, चोर ने 17 नग एप्पल के आईफोन, दो एप्पल की घड़ी, एक नग एप्पल का एयरपॉड समेत 11 लाख रुपए से ज्यादा का सामान लेकर फरार हुआ है। मौके पर पुलिस को कई अन्य सबूत भी हाथ लगे हैं। इस मामले में जांचकर्ता अफसरों का कहना है कि जल्द ही चोर की गिरफ्तारी की जाएगी।
आपका फोन गुम हो जाने पर क्या करें?
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाने पर घबराने की बजाय कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए। इससे उसके वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करें। इसके बाद भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर जाएं। वहां अपने मोबाइल नंबर और IMEI नंबर की जानकारी देकर डिवाइस को ब्लॉक कराएं। ऐसा करने पर अगर कोई भी उस फोन को इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी सीधे पुलिस के पास पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया से पुलिस के लिए अपराधी तक पहुंचना आसान हो जाता है और आपके फोन को दोबारा पाने की संभावना बढ़ जाती है।