छत्तीसगढ़

यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा: 2 की मौत, 4 घायल

A tragic accident with pilgrims on a pilgrimage: 2 dead, 4 injured

दुर्ग। छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे पर काकरागढ़ के पास उनके चारपहिया वाहन पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर (चट्टान का टुकड़ा) गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे और सभी केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पहाड़ी से बोल्डर गिरते ही वाहन पलट गया, जिससे स्थानिय चालक राजेश रावत (38 वर्ष), निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्ग, छत्तीसगढ़ के निवासी शैलेश कुमार यादव (24 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान लक्ष्मण सिंह (24) पुत्र धनीराम यादव, ओमकार सिंह (24) पुत्र वीरेंद्र सिंह, विपेश यादव (19) पुत्र गोविंद यादव और चित्रांश साहू, पुत्र ओमकार साहू के रूप में हुई है। यह सभी भी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। यह हादसा यात्रा मार्ग की खतरनाक भौगोलिक स्थिति और खराब मौसम की वजह से हुआ माना जा रहा है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button